मस्ती भरी हिंदी चुटकुले , लोटपोट कराने वाला हिंदी जोक्स Best Hindi Funny Jokes

मस्ती भरी हिंदी चुटकुले , लोटपोट कराने वाला हिंदी जोक्स


दिल को खुश करने वाले मस्त चुटकुले

पति पत्नी के मस्ती भरी हिंदी जोक्स


Best-Hindi-Funny-Jokes

1. वो बोलती थी की तुम बात नहीं करोगी तो खाना नहीं खाउंगी। अभी छह दिन ही हुए है ब्रेकअप के , सड़क पर गोलगप्पे खा रही थी मोट। 

2. तू बेटा है किसी और का तुझे मेरा बाबू कह के बुलाता कोई और है ... 

3. पप्पू ने अपना ढावा खोला .. 

ग्राहक :- मेरी चाय में मक्खी डूब कर मरी पड़ी है। 

पप्पू :- तो क्या करू ? मै ढाबा चलाऊ या इन्हे तैरना सिखा। 

4. इस लॉकडाउन अपनी बीबी से अच्छी तरह पेश आये क्योकि होटल और रेस्टोरेंट बंद हो रहे है। 

5. कुछ लड़के इतने फालतू बैठे रहते है की चींटी के आगे हाथ रख कर कहते है अब किधर जायेगा। 

6. जिंदगी बहुत छोटी है ऐसे बॉयफ्रेंड ढूंढने में बर्बाद ना करे, सीधे मुझे प्रोपोज़ कर दे। 

भारत का सबसे अच्छा कॉमेडी जोक्स , दिल को खुश करने वाले मस्त चुटकुले


7. मास्टर जी ने कविता का लंच पूरा खा लिया और डकारते हुए बोले : बेटा , घर जाकर मेरा नाम तो नहीं लोगी की मैंने तुम्हारा लंच खा लिया... 

कविता मासूमियत के साथ : नहीं मास्टर जी , मै घर जाकर बोल दूंगी की मेरा खाना कुत्ता खा गया। 

8. एक बार बस के कंडक्टर ने एक बच्चे से पूछा - तुम हर रोज दरवाजे के पास ही खड़े रहते हो तुम्हारा बाप चौकीदार है क्या ? 

बच्चा बहुत ही शरारती था। वो बोला - तुम हमेशा मुझसे पैसा मांगते रहते हो , तुम्हारा बाप भिखारी है क्या ? 

9. बंदा भले ही खाना से पहले हाथ ना धोये पर खाने से बाद जरूर धोता है ताकि मोबाइल की स्क्रीन गंदी ना हो जाए। 

10. पति वह प्राणी है जो भुत प्रेत से बेशक ना डरे मगर पत्नी की चार मिस्ड कॉल ख़ौफ़ पैदा करने के लिए काफी है। 

11. कुत्ता , भैस और सूंदर फलानी ये तीनो है एक्सीडेंट की निशानी। 

12. एक शादी में कही से एक भुत आ गया उसे देख कर लड़कियों की चीखे निकल गय। शादी में एक बाबा जी भी शरीक थे वो बोले डरने की कोई जरूरत नहीं है। बस जैसा मै कहता हूँ वैसा करो बाबा ने लड़कियों से कहा जाओ और मुँह धो कर आओ लड़किया मुँह धो कर आई तो साला भुत ही चीख मारकर भाग गया। 

नए साल का नया मस्त हिंदी जोक्स , प्यार भरी हिंदी जोक्स , पति पत्नी के मस्ती भरी हिंदी जोक्स


13. भला हो , बुरा हो जैसा भी हो मेरा पति मेरा देवता हो ... इस विचार की कोई लड़की हो तो तुरंत संपर्क करे ..। 

14. दो साल बाद आज फिर वो मुझे भंडारे में मिली मैंने फिर उसे पूड़ी के साथ हलवा नहीं दिया , ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी। 

15. मै जिस लड़की को भी पसंद करने लगता हूँ ... उसका पहले ही लड़को पर से भरोसा उठ चूका होता है ..। 

16. सात समंदर पर मै तेरे पीछे - पीछे आ गयी... इसका मतलब ये है की लड़की हाथ धोकर पीछे ही पड़ गयी है। 

17. कुछ लड़किया हस्ते खेलते लड़को , को भैया बोलकर जिन्दा लाश बना देती है। 

18. पहली बार आपके पास एक कारण है जिसकी वजह से आप अपने रिश्तेदारो को मुँह पे बोल सकते हो की हमारे घर मत आना। 

उम्मीद है आपको यह जोक्स अच्छा लगा होगा। क्या आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करके दोस्तों को भी हसना चाहते है। आपका दिल से धन्यवाद।

1 تعليقات

  1. I found this blog informative or very useful for me. I suggest everyone, once you should go through this.

    दिल को स्वस्थ रखें

    ردحذف

إرسال تعليق

أحدث أقدم